
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की आधिकारिक प्रक्रिया 29 मार्च को आरंभ करेंगी।
यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के राजदूत सर टिम बैरो ने यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को आज सुबह इस बारे में औपचारिक रूप से सूचित किया। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा,‘‘हमने कहा कि मार्च के आखिर तक यह होगा। हम शीघ्र बातचीत आरंभ करना चाहते हैं। हम आशा करते हैं कि यह दो साल की प्रक्रिया होगी और हमें भरोसा है कि हम लक्ष्य हासिल करेंगे। इस तरह ब्रिटेन 29 मार्च, 2019 को यूरोपीय संघ से बाहर होगा।’’
गौरतलब है कि 23 जून, 2016 को ब्रेग्जिट को लेकर जनमत संग्रह हुआ था, जिसमें 51.9 फीसदी लोगों ने ब्रेग्जिट के पक्ष में मतदान किया,जबकि 48.1 फीसदी लोगों ने विपक्ष में वोट डाला था। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने का औपचारिक रूप से एेलान होने के बाद ही ब्रिटेन के बाहर रहने की अवधि और यूरोपीय संघ के साथ भविष्य के संबंधों पर बातचीत संभव हो सकेगी।टेरीजा मे पहले ही कह चुकी हैं कि लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 के अनुमोदन के बाद वह हाउस ऑफ कॉमंस में बयान देंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website