Thursday , January 15 2026 4:57 PM
Home / News / ब्रिटेन ने इन 6 देशों पर हवाई यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगाई रोक

ब्रिटेन ने इन 6 देशों पर हवाई यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगाई रोक


लंदन: अमेरिका के बाद अब यूके ने भी मुस्लिम बहुल छह देशों से आने वाली उड़ानों में यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे लैपटॉप, टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

ब्रिटेन सरकार का कहना है कि हवाई सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इससे छह ब्रिटिश और आठ विदेशी एयरलाइंस पर असर पड़ेगा। हालांकि सरकार की ओर से यह अभी यह साफ नहीं किया गया है कि यह प्रतिबंध स्थाई रूप से लगाया जा रहा है या बाद में इसमें कोई परिवर्तन किया जा सकता है। जिन देशों पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें तुर्की, लैबलान, जोर्डन, मिस्र, तुनीसिया, साउदी अरब, शामिल हैं।