
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर शहर के पास ननकाना साहिब में एक हमले में जमात-ए-अहमदिया के नेता एडवोकेट मलिक सलीम लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी मुताबिक, एडवोकेट मलिक सलीम लतीफ और उनके बेटे एडवोकेट फरहान पर उस समय गोलीबारी की गई जब वो कोर्ट जा रहे थे। इस हमले में लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। अहमदियां समाज के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने कहा कि मलिक सलीम लतीफ की हत्या उनके धार्मिक विश्ववास के चलते की गई है। हमले के पीछे इस्लामिक कट्टरपंथियों का हाथ बताया जा रहा है। मलिक सलीम लतीफ पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक अब्दुस सलाम के भाई थे।
इस्लामी कट्टरपंथी संगठन ‘लश्कर-ए-झांगवी’ ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन के प्रवक्ता अली बिन सूफियां ने लिखा, ‘लश्कर-ए-झांगवी बसरा ब्रिगेड की विशेष टुकड़ी ने एक नास्तिक को जहन्नुम भेजने का महान काम किया। सलीम अपने आसपास अपने पंथ के संदेश फैलाता था और लश्कर-ए-झांगवी के मुजाहिदीनों को उसकी तलाश थी।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website