हैंपशायर। माइकल कैरबेरी वो नाम है जिसने भारत के युवराज सिंह की तरह कैंसर को मात दे कर मैदान में वापसी की है। हैंपशायर के इस 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जमा कर कैंसर से वापसी का जश्न मनाया है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को भी कैंसर हो गया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी तथा कैंसर से लड़ाई जीतकर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी की थी।
2011 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर का पता चला पर उन्होंने अपनी बीमारी को छुपा कर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को विश्व विजेता बनाया।
इंग्लिश क्रिकेटर माइकल कैरबेरी ने इंग्लैंड की ओर से 6 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। उन्होंने कार्डिफ के खिलाफ 121 गेंदों में 100 रन बनाए। पिछले साल 8 जुलाई को उन्होंने आखिरी मैच खेला था।
कैंसर के ट्यूमर का पता चलने के बाद कैरबेरी का तुरंत इलाज किया गया और सफल ऑपरेशन के बाद वे दोबारा मैदान पर उतर चुके हैं।