
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात(यूएई)की राजधानी अबूधाबी में एक भारतीय महिला चिकित्सक की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उसने 17.5 करोड़ रूपए से अधिक की लॉटरी जीती।
निशिता राधाकृष्णन पिल्लै ने एक करोड़ दिरहम(करीब 17.68 करोड़ रूपए)की लॉटरी जीती। वह केरल की रहने वाली हैं। करीब 50 प्रयासों के बाद निशिता को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई। लॉटरी निकलने के साथ ही दो बच्चों की मां निशिता करोड़पतियों में शुमार हो गई।फिलहाल वह अमरीका में हैं और वह दूसरी एेसी शख्स हैं जिन्होंने एक करोड़ दिरहम की लॉटरी जीती है। निशिता और उनके पति ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वे इस पैसे का कहां निवेश करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘यह इतनी बड़ी राशि है और इसकी खबर सुनकर अवाक रह गए थे। हम इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website