
ईरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सीरियाई एयरबेस पर अमरीकी हमले के कारण ‘आतंकवादी’ जश्न मना रहे हैं। रूहानी की यह टिप्पणी एक तरह से रूस के बयान की पुष्टि है। अमरीकी हमले के लेकर रूस ने भी यही बात कही है। सीरिया के मामले में ईरान और रूस वहां की बशर अल असद सरकार के साथ हैं।
शुक्रवार को मिसाइल हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए थे। अमरीका ने मिसाइल हमला बुधवार को सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाल ख़ान शेखौन शहर में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के बाद शुरू किया है। इस कथित रासायनिक हमले में कम से कम 100 लोगों का जान गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website