
कैलिफोर्निया: सोमवार सुबह अमेरिका में कैलिफोर्निया के स्कूल में हुई गोलीबारी के दौरान 2 विद्यार्थी घायल और 2 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि गोलीबारी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर (कैरन स्मिथ) के पति ने की थी, जिस की पहचान कैडरीक एड्रनसन नाम के तौर पर की गई है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है और इस हमले की निंदा की जा रही है। हमले के विरोध में लोगों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
घायल हुए 2 विद्यार्थियों को एयर एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था। जिसमें से मंगलवार को 1 विद्यार्थी की मौत हो गई और दूसरे विद्यार्थी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक विद्यार्थी का नाम जोनानाथ मार्टिनेज (8) था जो कि इस गोलीबारी का शिकार हुआ। गोलीबारी से बचने के लिए वह अपने क्लास के गेट पीछे खड़ा था परन्तु फिर भी वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जिस कारण उसे एयर एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन मंगलवार को उस ने दम तोड़ दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website