
मुंबई: क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रैस हेजल कीच पिधले साल नवंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के पांच महीने बाद दोनों माता-पिता बनने को तैयार हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए हेजल ने एक बॉलीवुड वेबसाइट से कहा, अभी हमने इस बारे में नहीं सोचा है. लेकिन अगर हमारी शादी हुई है, तो ये भी जरूर होगा। लेकिन युवराज बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं। तो क्या जब मैं प्रेग्नेंट होंगी तो युवराज मेरे साथ रहेंगे?
हेजल से जब यह पूछा गया कि क्या शादी के बाद दोनों के बीच कुछ बदला है? इस पर हेजल ने कहा, हमारे बीच में वास्तव में कुछ भी नहीं बदला। मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध कर खुश हैं। युवराज काफी व्यस्त रहते हैं। मैं उन्हें शादी से पहले इतने अच्छे से नहीं जानती था। हम वास्तव में वहीं हैं। हम दोनों एक-दूसरे के साथ सब कुछ शेयर करते हैं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website