
स्कोपजे। दक्षिण यूरोपीय देश मेसेडोनिया की संसद में गुरुवार को अप्रत्याशित घटना देखने को मिली। नए स्पीकर के लिए मतदान को लेकर भड़के राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर पर धावा बोल दिया।
इस दौरान हुई हिसा में दस सांसद, पत्रकार और कई पुलिस अधिकारियों समेत 102 लोग घायल हो गए।
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अराजकता की स्थिति उस वक्त बन गई, जब कई नकाबपोश समेत दर्जनों प्रदर्शनकारी पुलिस घेरे को तोड़ते हुए संसद परिसर में घुस गए। उनमें से कुछ मेसेडोनिया का ध्वज लिए जोर-जोर से राष्ट्रीय गीत गा रहे थे।
स्थानीय मीडिया में आए फुटेज में प्रदर्शनकारी कुर्सियों को फेंकते और संसद के प्रेस रूम में घुसते दिखे। जबकि विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स के नेता जोरान जेव के चेहरे से खून बहता दिखा।
इसी पार्टी की एक महिला पदाधिकारी का किसी ने बाल पकड़कर खींच दिया। जबकि दूसरी कई महिलाएं बालकनी पर चढ़ी दिखीं। गृहमंत्री अगिम नूहू ने बताया कि हालात शुक्रवार सुबह सामान्य हुए। इस घटना की अमेरिका और यूरोप ने निंदा की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website