
दोदोमा: पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया के उत्तरी अरुशा क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूली वाहन के सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार 32 स्कूली बच्चों सहित 35 लोगों की मौत हो गई। अरुषा के प्रादेशिक पुलिस कमांडर चाल्र्स मकुम्बो ने बताया कियह दुर्घटना तब हुई जब बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसके बाद बस सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर गई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतकों में 32 छात्र, दो शिक्षक और एक बस चालक है। उन्होंने कहा कि यह घटना करातू जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर हुई। मृत बच्चों की उम्र 12 से 13 के बीच है। सभी छात्र लकी विंसेंट प्राइमरी स्कूल के थे और वे किसी अन्य स्कूल जा रहे थे। राष्ट्रपति जॉन मुगुफुली ने इस घटना को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। तंजानिया पूर्वी अफ्रीकी देश का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है लेकिन यहां के सड़क नेटवर्क आदि की स्थिति जर्जर है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 से 2016 के बीच तंजानिया में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website