Sunday , December 22 2024 6:07 PM
Home / News / कोहली और डिविलियर्स का कोहराम जारी , बेंगलुरु ने कोलकाता को हराया

कोहली और डिविलियर्स का कोहराम जारी , बेंगलुरु ने कोलकाता को हराया

20764कोहली और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी।
कोलकाता. कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की शानदार बैटिंग की बदौलत आईपीएल-9 के 48th मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने जीत के लिए 184 रन का टारगेट दिया था, जिसे विनिंग टीम ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बेंगलुरु ने विराट कोहली के 75*, एबी डिविलियर्स के 59* और क्रिस गेल के 49 रन की मदद से 186 रन बना दिए। कैसी रही बेंगलुरु की इनिंग…
– टारगेट का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स ने 71 रन की पार्टनरशिप की।
– बेंगलुरु को पहला और एकमात्र झटका आठवें ओवर में लगा। जब क्रिस गेल (49 रन, 5 चौके, 4 छक्के) को सुनील नारायण ने lbw आउट कर दिया।
– इसके बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 115 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत तक ले गए।
– बेंगलुरु की इनिंग के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था जब वे 33 रन पर बैटिंग कर रहे थे। जो टीम को बहुत भारी पड़ा। उस वक्त टीम का स्कोर 96/1 था।
– विराट कोहली ने 75* रन (51 बॉल, 5 चौके, 3 छक्के) और उनके जोड़ीदार एबी डिविलियर्स ने 59* रन (31 बॉल, 5 चौके, 3 छक्के) की धांसू इनिंग खेलकर टीम को एक और जीत दिला दी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्रिस गेल lbw बो. सुनील नारायण 49 31 5 4
विराट कोहली नॉट आउट 75 51 5 3
एबीडिविलियर्स नॉट आउट 59 31 5 3
कैसी रही कोलकाता की इनिंग
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
– कोलकाता के लिए कप्तान गौतम गंभीर (51) और मनीष पांडे (50) ने शानदार फिफ्टी लगाई।
– इसके अलावा आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल (19 बॉल 39* रन) और शाकिब अल हसन (11 बॉल 18* रन) ने भी तेज बैटिंग की।
-बेंगलुरु के लिए श्रीनाथ अरविंद ने 2 तो वहीं इकबाल अब्दुल्ला और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका।
कैसे गिरे कोलकाता के विकेट
– कोलकाता को पहला झटका रॉबिन उथप्पा (2) के रूप में लगा। उन्हें इकबाल अब्दुल्ला ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
– इसके बाद अगला विकेट कप्तान गौतम गंभीर का 11वें ओवर में गिरा। वे 51 रन बनाकर रन आउट हो गए। गंभीर ने अपनी इनिंग में 34 बॉल खेलीं और 7 चौके लगाए।
– दूसरे विकेट के लिए गौतम गंभीर और मनीष पांडे ने मिलकर 49 बॉल पर 76 रन जोड़े।
– कोलकाता को तीसरा झटका मनीष पांडे (50) के रूप में लगा। पांडे अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे।
– मनीष पांडे ने अपने 50 रन 34 बॉल पर पूरे किए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
– इसके बाद 15वें ओवर की पहली ही बॉल पर यूसुफ पठान (6 रन) भी आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल की बॉल पर लोकेश राहुल ने स्टंप कर दिया इस वक्त टीम का स्कोर 4/118 रन था।
– पांचवां विकेट सूर्यकुमार यादव (5) का रहा, वे श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर इकबाल अब्दुल्ला को कैच दे बैठे।
– इसके बाद शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– शाकिब 18* रन (11 बॉल, 1 चौका, 1 छक्का) और आंद्रे रसेल 39* रन (19 बॉल, 2 चौके, 3 छक्के) लगाकर नॉट आउट रहे।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रॉबिन उथप्पा कै. & बो. इकबाल अब्दुल्ला 2 4 0 0
गौतम गंभीर रन आउट 51 34 7 0
मनीष पांडे कै. डिविलियर्स बो. अरविंद 50 35 5 2
यूसुफ पठान स्टंप. राहुल बो. युजवेंद्र चहल 6 12 0 0
आंद्रे रसेल नॉट आउट 39 19 2 3
सूर्य कुमार यादव कै. इकबाल अब्दुल्ला बो. अरविंद 5 5 1 0
शाकिब अल हसन नॉट आउट 18 11 1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *