
मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर का एक नया लुक में नजर आया है जिसमें उनका लुक संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ से हू-ब-हू मैच कर रहा है।
बता दें कि ऱणवीर संजय की बॉयोपिक में काम रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर ने लुक से लेकर चाल-ढाल तक में संजय दत्त को पूरी तरह से कॉपी किया है। रणबीर ने फिल्म के लिए अपना वजन 13 किलो से भी ज्यादा बढ़ाया है। रणबीर ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जींस और लाइट हाइ बूट्स पहने हुए हैं जिसमें रणबीर का लुक एकदम संजय जैसा लग रहा है। यह संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल दीया मिर्जा और मां नरगिस का रोल में मनीषा कोइराला कर रही हैं और संजय इस फिल्म में पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सुनील दत्त के रोल को परेश रावल भी कर सकते हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की हुई है।
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर ने पूरी तरह किया संजय दत्त को कॉपी, सामने आया NEW LOOK
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website