Wednesday , October 15 2025 10:35 AM
Home / Off- Beat / कुत्ते ने ट्रैक्टर से कुचलकर ली करोड़पति की जान

कुत्ते ने ट्रैक्टर से कुचलकर ली करोड़पति की जान


जीवन और मौत के बीच चंद पल का फासला होता है ये बात इंग्लैंड में सच साबित हुई है। दरअसल यहां एक पालतू कुत्ते की गलती से एक करोड़पति किसान की मौत हो गई।

जानकारी मुताबिक, ब्रिटेन के उत्तरी सोमरसेट में डेयरी कारोबर से जुड़े डेरेक मीड(70)Derek Mead नामक किसान की अपने ही पालतू कुत्ते ने जान ले ली।दरअसल डेरेक जब खेत में बैठा था तभी उनके पालतू कुत्ते ने ट्रैक्टर को स्टॉर्ट कर दिया, जिसके पहिए के नीचे कुचलकर उनकी मौत हो गई। वे डेयरी कारोबार के अलावा प्रॉपर्टी डेवलपर और स्थानीय पार्षद भी थे।

किसान के परिवार का कहना है कि कुत्ता गलती से ट्रैक्टर पर चढ़ गया और शायद उससे गलती से गियर स्टिक दबाया गया, जिसके चलते गाड़ी चलने लगी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एयर एंबुलेंस की मदद से डेयरी किसान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कॉर्डिक अटैक के चलते उनकी मौत हो गई ।परिवार वालों ने इस मौत को काफी बड़ी क्षति बताया है। मौत के इस अजीबोगरीब तरीके की पुलिस अपने स्तर से जांच भी कर रही है।