Friday , December 27 2024 1:13 PM
Home / News / पाकिस्तान ने कतर संबंधी एेसी खबरों को किया खारिज

पाकिस्तान ने कतर संबंधी एेसी खबरों को किया खारिज


इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज उन खबरों को ‘‘आधारहीन और मनगढ़ंत’’ करार देते हुए खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पश्चिम एशिया में कूटनीतिक तनाव के बीच उसकी कतर में सैनिकों को तैनात करने की योजना है।
पूरी तरह से आधारहीन और मनगढ़ंत हैं ये खबरें
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने जारी एक बयान में कतर में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती के बारे में कुछ विदेशी मीडिया में आ रही खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ये ‘‘पूरी तरह से आधारहीन और मनगढ़ंत हैं ।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘ये झूठी खबरें उस दुर्भावनापूर्ण अभियान का हिस्सा प्रतीत होती हैं जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और खाड़ी के मुस्लिम देशों के बीच गलतफहमी उत्पन्न करना है ।’’

गौरतलब है कि बहरीन, मिस्र, सऊदी अरब और यूएई ने कतर पर अतिवादी समूहों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उससे संबंध तोड़ लिए हैं । इससे पहले तुर्की द्वारा कतर में सैनिकों को तैनात करने के निर्णय के बाद एेसी खबरें थीं कि पाकिस्तान कतर में अपने सैनिक भेज रहा है।