Friday , October 25 2024 2:21 AM
Home / News / टेरीजा मे ने डेमियन ग्रीन को बनाया अपना डिप्टी

टेरीजा मे ने डेमियन ग्रीन को बनाया अपना डिप्टी


लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने नजदीकी दोस्त डेमियन ग्रीन को अपना प्रथम सचिव मुकर्रर किया है। ब्रिटेन में इस पद को प्रधानमंत्री के बाद सबसे ताकतवर माना जाता है। इसे उप प्रधानमंत्री का दर्जा हासिल है।

टेरीजा शुक्रवार को घोषणा कर चुकी हैं कि कैबिनेट के टॉप पांच पदों पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इनमें फिलिप हेमंड, अंबर रुड, बोरिस जानसन, डेविड डेविस और माइकल फलोन के विभाग शामिल हैं।

टेरीजा मे और ग्रीन 1970 से एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं। आक्सफोर्ड में दोनों के बीच नजदीकी बनी थी।

अभी तक टेरीजा ने ग्रेग क्लार्क को सेक्रेट्री, स्टेट फार बिजनेस, लायम फाक्स को सेक्रेट्री, स्टेट फार इंटरनेशनल ट्रेड, जस्टिन ग्रीनिंग को सेक्रेट्री, स्टेट फार एजुकेशन व लिज ट्रस को चीफ सेक्रेट्री, ट्रेजरी नियुक्त किया है।