नई दिल्ली: ‘बिच्छुओं की रानी’ पढऩे के बाद कहीं आपके मन में ड्वेन जॉनसन की मूवी द स्कोर्पियन किंग तो नहीं आ रही। लेकिन हम आपको बता दें कि हम किसी हॉलीवुड मूवी नहीं बल्कि थाईलैंड की एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ‘बिच्छुओं की रानी’ कहा जाता है।
थाईलैंड की रहने वाली 39 साल की कंचना काएतकावे ने 33 दिनों तक लगभग 5000 बिच्छुओं के साथ अपना दिन गुजारा और आपको यह जनाकर हैरानी होगी कि गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इस महिला ने अपने मुंह के ऊपर करीब 3 मिनट 28 सेकेंड तक जहरीले बिच्छुओं को रखा था।
कंचना को बिच्छुओं से कुछ खास लगाव है। वह विना किसी झिझक के उन्हें अपने मुंह के अंदर भी रख लेती हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह बिच्छु उनके मुंह और शरीर पर मस्ती से घूम रहे हैं।