Saturday , May 10 2025 7:41 AM
Home / News / 21 जून को शुरू होगी ब्रिटेन संसद की कार्ऱवाई

21 जून को शुरू होगी ब्रिटेन संसद की कार्ऱवाई


लंदनः ब्रिटेन में 21 जून को संसद की कार्ऱवाई शुरू होगी। सरकार अपना एजेंडा निर्धारित करेगी।

प्रेस एसोसिएशन न्‍यूज एजेंसी ने संसद के निचले सदन की नेता एंड्रिया लीडसम के हवाले से इसकी जानकारी दी। इस मौके पर महारानी एलिजाबेथस द्वितीय भाषण देंगी।