Thursday , January 16 2025 2:01 AM
Home / Entertainment / Bollywood / माफ कीजिए… मैं नहीं, पुलिस, दमकलकर्मी और डॉक्टर ही हैं असली हीरो: ऋषि कपूर

माफ कीजिए… मैं नहीं, पुलिस, दमकलकर्मी और डॉक्टर ही हैं असली हीरो: ऋषि कपूर


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने विवादित ब्यानों की वजह से सुर्खियों में रहते है। हाल ही में उन्होंने कहा कि पुलिस, दमकलकर्मी और चिकित्सक ही असली हीरो होते हैं। फिल्मी पर्दे पर रोमांस या लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। ऋषि ने बुधवार रात ट्वीट किया, “असली हीरो 9/11 के दमकलकर्मी हैं, जो खतरे से वाकिफ होने के बावजूद ट्विन टॉवर में घुसे और अब जलते हुए ग्रेनफेल टॉवर, जहां आग बुझाने के लिए एक बार बहादुरों ने प्रवेश किया। फिल्मों में गीत गाना, रोमांस करना और लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। असली हीरो दमकलकर्मी, पुलिस और चिकित्सक हैं। मैं कोई हीरो नहीं था। माफ कीजिएगा।”
बता दें कि 64 वर्षीय अभिनेता ने यह ट्वीट पश्चिमी लंदन में बुधवार को 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद किया। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, दमकलकर्मियों को मंगलवार आधी रात के कुछ देर बाद केंसिंग्टन के पास एक अपार्टमेंट ब्लॉक, ग्रेनेफेल टॉवर में आग लगने की चेतावनी जारी की गई। इसके बाद आग बुझाने के लिए करीब 200 दमकलकर्मी और 40 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।