Thursday , January 16 2025 2:53 AM
Home / News / अमरीका के उपराष्ट्रपति ने की सिखों के योगदान की सराहना

अमरीका के उपराष्ट्रपति ने की सिखों के योगदान की सराहना

वाशिंगटन: अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अमरीका में सिखों के योगदान की सराहना की है और उनसे स्थानीय, राज्य व संघीय स्तर पर सेना और सरकारी दफ्तरों में अपनी सेवाएं देकर अपना योगदान जारी रखने को कहा है। इंडियानापोलिस में एक सिख प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए पेंस ने कहा कि सिख समुदाय और उनके मुद्दे हमेशा मेरे दिल के करीब रहे हैं।

मैं हमेशा इंडियाना और समूचे अमरीका में सिखों के योगदान की सराहना करता हूं। गुरिंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में ‘सिख पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (सिखपैक) के साथ बैठक के दौरान पेंस ने कहा कि जब वह यहां के गवर्नर थे उन दिनों से ही वह सिख के मुद्दों से पूरी तरह अवगत हैं। प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा का मुख्य विषय सिख जागरूकता और संघीय शिक्षा विभाग के माध्यम से इतिहास के पाठ्यक्रम में सिख इतिहास का समावेश करवाने पर विचार करना था।