Thursday , January 16 2025 2:45 AM
Home / Entertainment / फिल्ममेकर जॉन जी एविल्डसन का हुआ निधन

फिल्ममेकर जॉन जी एविल्डसन का हुआ निधन


मुंबई: हॉलीवुड के फिल्ममेकर जॉन जी एविल्डसन का आज निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। वह पिछले कुछ समय से पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। इन्होंने ‘रॉकी’ और ‘द कराटे किड’ जैसी हिट फिल्में बनाई थी। सिल्वेस्टर स्टैलॉन स्टारर फिल्म ‘रॉकी’ के लिए एविल्डसन को ऑस्कर भी दिया गया था। इसके साथ ही इन्हें बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी दिया गया। वहीं, फिल्म ‘द कराटे किड’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था।