Wednesday , January 15 2025 4:53 PM
Home / Entertainment / इस हॉलीवुड सिंगर के ट्विटर पर हुए 10 करोड़ फॉलोवर्स

इस हॉलीवुड सिंगर के ट्विटर पर हुए 10 करोड़ फॉलोवर्स


लंदन: हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी के सोशल साइट ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोवर्स हो गए है। केटी सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्ती बन गई हैं। पेरी के नए अल्बम ‘विटनेस’ के संदर्भ में ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट किया गया, “आज हम इतिहास के गवाह हैं। केटी पेरी को बधाई। फॉलोवर्स की संख्या 10 करोड़।”
सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर पर उन्होंने बधाई देते हुए एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें केटी के कुछ ट्वीट्स हैं। पेरी साल 2009 में ट्विटर से जुड़ीं और तब से वह सक्रिय हैं।साल 2012 में उनके फालोवरों की संख्या पांच करोड़ थी।