Thursday , January 16 2025 1:54 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार अगली फिल्म में निभा सकते हैं PM मोदी का किरदार

अक्षय कुमार अगली फिल्म में निभा सकते हैं PM मोदी का किरदार


मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी हीरो अक्षय कुमार जल्द ही पीएम मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनकी भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है और अक्षय कुमार इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभा सकते हैं।
अक्षय से पहले पीएम मोदी के रोल के लिए नेता-अभिनेता परेश रावल, विक्टर बनर्जी और अनुपम खेर के नाम की अटकलें थीं, लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय की लोकप्रियता और उनके छवि की वजह से यह रोल उन्हें मिल सकता है।

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अक्षय कुमार इस रोल के लिए बढ़िया च्वाइस हैं। वे इंडिया के मिस्टर क्लीन है और यह रोल उनपर जंचेगा। वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का मानना है कि पीएम मोदी के रोल के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता है।
बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी, और अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर पीएम से बात भी की थी।