Thursday , January 16 2025 2:38 AM
Home / Entertainment / शुरू हुई गॉडजिला-2 की शूटिंग, शीर्षक बदलने की उम्मीद

शुरू हुई गॉडजिला-2 की शूटिंग, शीर्षक बदलने की उम्मीद


वर्ष 2014 में आई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म का निर्माण वॉर्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने मिलकर किया था। सीक्वल का निर्माण भी यही दोनों कंपनियां कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का प्रदर्शित 2019 गर्मियों में होगा। प्रोडक्शन हाउस वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने आगामी फिल्म के सभी कलाकारों और कहानी के सार सहित फिल्म से जुड़ी बातों का खुलासा किया। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, हालांकि फिल्म का पहले नाम ‘गॉडजिला किंग ऑफ मॉन्सटर्स’ माना जा रहा था, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी बयान में फिल्म के शीर्षक का उल्लेख नहीं किया गया, जिसका मतलब फिल्म का शीर्षक बदल सकता है। फिल्म का निर्देशन माइकल डोफर्टी कर रहे हैं। इस शृंखला की पहली फिल्म का हिस्सा रहे केन वाटान्बेस और सैली हॉकिंस सहित फिल्म में वेरा फार्मिगा, काइली चैंडलर और मिली बॉबी ब्राउन जैसे नए कलाकार भी हैं।