लंदन: इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड के भारतीय मूल के एक चिकित्सक को मां की सहमति के बगैर एक बच्चे का कथित तौर पर खतना करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
डा. बलविंदर मेहत पर तीन महीने के बच्चे का जुलाई 2013 में धार्मिक कारणों से खतना करने का आरोप है। समझा जाता है कि बच्च मुस्लिम समुदाय का है। नॉटिंघमशायर की पुलिस ने आपराधिक मामला लगाने के लिए अपर्याप्त सबूत होने का हवाला देते हुए मामले को खारिज कर दिया था। बहरहाल इस हफ्ते की शुरआत में पुलिस मामले की फिर से जांच के लिए तैयार हो गई और बुधवार को मेहत के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया।