Wednesday , January 15 2025 7:22 PM
Home / Off- Beat / नूडल्स खाने के शौकीन हैं तो जरा संभलकर, आपके साथ भी हो सकता है एेसा

नूडल्स खाने के शौकीन हैं तो जरा संभलकर, आपके साथ भी हो सकता है एेसा


बीजिंग: अगर आप ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर कर खाना मंगवाते हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। नूडल्स खाने के शौकीन भी इस खबर को पढ़ थोड़ा सावधान जरूर हो जाएंगे। दरअसल चीन में एक छात्रा ने जब खाने के लिए नूडल्स लिए तो उसमें सांप पाया गया।
दरअसल एक छात्रा ने अपने कैंपस की कैंटीन से खाने के लिए नूडल्स लिए थे, इसके बाद छात्रा रूम में आकर जैसे ही नूडल्स बड़े चाव से खा रही थी तभी उसने जो देखा वह चौंकाने वाला था। उसने देखा कि नूडल्स में एक मरा हुआ सांप पड़ा था। इसके बाद उस छात्रा ने तुरंत एक फोटो कैमरे में कैद की और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। जिसके बाद यह फोटो जमकर वायरल हो रही है।

इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत ही उस कैंटीन को बंद करा दिया। हालांकि कैंटीन के मालिक ने इस बात से साफ इंकार किया है कि यह सांप उसके किचन से आया है। लेकिन जब पूरे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि कैंटीन की हालत बहुत ही खराब थी और वहां पर गंदगी थी।