Sunday , December 21 2025 6:39 PM
Home / News / India / मोदी का ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत, मिलेनिया को शाल , ब्रेसलेट , चाय और शहद भेंट किया

मोदी का ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत, मिलेनिया को शाल , ब्रेसलेट , चाय और शहद भेंट किया

 

वॉशिंगटन.नरेंद्र मोदी आज व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां डोनाल्ड ट्रम्प ने हाथ मिलाकर मोदी का स्वागत किया, इस दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रम्प भी मौजूद थीं। मुलाकात के बाद मोदी ने कहा, “जिस तरह से राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी ने मेरा स्वागत किया, उसका मैं आभारी हूं। ये देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है। ट्रम्प ने कहा, “मोदी का आना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे इकोनॉमिकल फ्रंट पर अच्छा काम कर रहे हैं और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।” दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। मोदी ने फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रम्प को कश्मीर और हिमाचल के हाथ से बने शॉल गिफ्ट किए। मोदी ने चाय, शहद, सिल्वर ब्रेसलेट भी दिया…

– नरेंद्र मोदी ने मिलेनिया के लिए कांगड़ा घाटी के कारीगरों के बनाया सिल्वर ब्रेसलेट भी दिया। इसके अलावा चाय और शहद भी गिफ्ट भी दिया।
– मोदी ने ट्रम्प को अब्राहम लिंकन के निधन के बाद 1965 में जारी किया गया एक पोस्टल स्टैम्प भी दिया। इसके अलावा, मोदी ने पंजाब के होशियारपुर की बनी खास एक लड़की की पेटी भी गिफ्ट की।
– उधर, ट्रम्प ने मोदी को लिंकन के फेमस गेटिसबर्ग स्पीच की कॉपी और वह डेस्क दिखाई जिस पर वह लिखा करते थे।
दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात 20 मिनट चली
-मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने के पहले ट्रम्प और फर्स्ट लेडी उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मोदी पहुंचे, ट्रम्प ने ने हाथ मिलाकर मोदी का वेलकम किया। बाद में व्हाइट हाउस में अंदर जाते वक्त मोदी बीच में चल रहे थे। एक तरफ ट्र्म्प और दूसरी तरफ मिलेनिया साथ चल रही थीं। इसके बाद दोनोंं नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली।
– इस मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की।
– मोदी ने कहा, “भारत की विकास यात्रा और प्रगति पर राष्ट्रपति जी का गहरा अध्ययन है। 2014 में ट्रम्प भारत आए थे, तब वे प्रेसिडेंट भी नहीं थे। उस समय उन्होंने मेरे विषय में जो पूछा, और अच्छी बातें कही थीं। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”
– ट्रम्प ने कहा, “मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात, वे एक महान प्रधानमंत्री हूं। मैं उनके बारे में बात करता रहता हूं और पढ़ता रहता हूं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जिस तरह से वे इकोनॉमिकल फ्रंट पर काम कर रहे हैं, उसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं।’
बाइलेटरल टॉक में मोदी ने कहा- अमेरिका और भारत मिलकर दुनियाके लिए बहुत कुछ कर सकते हैं
– मोदी ने कहा-“एक तरफ सबसे पुराना लोकतंत्र है और एक ओर दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस साझी विरासत को मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं। भारत अमेरिका के लिए अमेरिका भारत के लिए है। अमेरिका और भारत मिलकर विश्व के लिए बहुत कुछ कर सकता है और उस दिशा में आपका नेतृत्व बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।”
– डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “भारत और अमेरिका को भी बातचीत से बहुत उम्मीदें हैं।”
विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से मिले मोदी
– ट्रम्प से मुलाकात से पहले मोदी ने विलार्ड होटल में रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की। इसके बाद वे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से भी मिले। मोदी की दोनों से करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली।
मुलाकत से पहले भारत को मिली कामयाबी
– इससे पहले अमेरिका ने बड़े फैसले के तहत सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है। सलाहुद्दीन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का चीफ है और पाकिस्तान में रहता है। सलाहुद्दीन NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है।
थोड़ी देर बाद डिनर
– सरकार के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक, “मोदी के दौरे को व्हाइट हाउस स्पेशल बनाने की तैयारी कर रहा है। मोदी के लिए रेड कारपेट वेलकम हुआ। दोनों नेता एक साथ डिनर करेंगे। ये व्हाइट हाउस में होने वाला वर्किंग डिनर होगा।”
– नवंबर, 2014 में अमेरिका विजिट के वक्त बराक ओबामा ने मोदी को व्हाइट हाउस में डिनर दिया था। मोदी नवरात्र के उपवास पर थे। डिनर के वक्त मोदी ने सिर्फ गुनगुना पानी पिया था। इस डिनर में मिशेल ओबामा भी मौजूद नहीं थी। वे मिडिल ईस्ट के दौरे पर थीं।
– सोमवार को डिनर के मौके पर ट्रम्प की वाइफ मलेनिया भी मौजूद रहेंगी। बाद में वे मोदी के विदाई समारोह में भी शामिल होंगी।
– बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेसिडेंट बनने के बाद व्हाइट हाउस में किसी नेता के लिए यह यह सबसे बड़ा रिसेप्शन है