
नई दिल्ली। वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद भी हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के तेवर बदलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। सलाहुद्दीन ने एक बार फिर कश्मीर की आजादी की बात कही है।
शनिवार को पीओके की राजधानी मुजफ्फाराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलाहुद्दीन ने कहा ‘भारत से कश्मीर को आजाद किए बिना हम इस लड़ाई को खत्म नहीं करेंगे।’
गौरतलब है कि इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएस यात्रा के दौरान अमेरिका ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया।
इसके लिए अमेरिका ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को मुख्य आधार बनाया है। आतंकी सरगना को मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम से भी जाना जाता है।
इसी सोमवार की देर रात अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पिछले साल कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में सलाहुद्दीन का हाथ था। वहीं भारत ने अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।
उधर, पाकिस्तान ने अमेरिका के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वो कश्मीरी अलगाववादियों को राजनीतिक, राजनयिक और नैतिक समर्थन देना जारी रखेगा और इसके तहत पाकिस्तान यूएन सुरक्षा काउंसिल के तहत काम करेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website