Monday , November 25 2024 5:11 AM
Home / News / जेटली के बयान से भड़का चीन, सीमा पर हालात नहीं सुधरे तो हो सकता है युद्ध

जेटली के बयान से भड़का चीन, सीमा पर हालात नहीं सुधरे तो हो सकता है युद्ध


बीजिंग। सिक्किम सेक्टर में सीमा विवाद के बीच चीनी विशेषज्ञों ने सोमवार को आगाह किया कि सीमा विवाद हल न हुआ तो युद्ध भी हो सकता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि चीन पूरी प्रतिबद्धता से अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा, फिर चाहे युद्ध की नौबत क्यों न आ पड़े। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विशेषज्ञों के हवाले से यह बात कही।

डोकलाम क्षेत्र में तीन हफ्तों से दोनों देशों के बीच गतिरोध है। सिक्किम से सटे चीन की सीमा पर तनाव के बीच भारत ने डोक ला इलाके में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है।

1962 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी इलाके में भारत और चीन की सेनाओं के बीच इतने लंबे वक्त तक गतिरोध बना हुआ है। एक महीने से डोका ला में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं।

डोका ला उस क्षेत्र का भारतीय नाम है, जिसे भूटान डोकलाम कहता है जबकि चीन इसे अपने डोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा मानता है।

सूत्रों के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा भारतीय सेना के 2 बंकरों को नष्ट करने की आक्रामक गतिविधि के बाद भारत ने “गैर-आक्रामक मुद्रा” में और ज्यादा जवानों को भेजा है।