मुंबई : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन: होमकमिंग के हिंदी वर्जन में अपनी अवाज दी है। स्पाइडर मैन: होमकमिंग एक हॉलीवुड फिल्म है। इसमें टॉम हॉलैंड ने काम किया है। जब टॉम ने टाइगर का टैलेंट देखा तो उन्होंने उनकी काफी तारीफ की। टॉम ने टाइगर के डांस और अावाज की भी काफी तारिफ की।