Wednesday , October 15 2025 5:34 AM
Home / Off- Beat / कर्मचारी ने बच्चे का किडनैप होने से बचाया, प्रमोशन की बजाए कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया

कर्मचारी ने बच्चे का किडनैप होने से बचाया, प्रमोशन की बजाए कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया


ओरेगन। अगर आप किसी बच्चे की जान बचाओ, उसका अपहरण होने से बचा लो तो हर जगह आपकी तारीफ ही होती है। घर हो या आॅफिस आपको इस साहसी काम के लिए पीठ थपथपाई जाती है लेकिन एक शख्स के साथ बिलकुल उलट हुआ। इस शख्स ने एक बच्चे को किडनैप होने से बचा लिया लेकिन इस काम के बदले उसकी नौकरी चली गई। उसकी कंपनी ने उसे प्रमोशन देना तो दूर नौकरी से ही निकाल दिया क्योंकि उसने कंपनी की नीति का उल्लंघन किया था।

यह घटना ओरेगन के पोर्टलैंड की है जहां 32 साल के डिलन रेगन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। अपने इस साहसिक कार्य के पहले चार साल से वह माॅल 205 में काम कर रहा था। उसके मुताबिक, ‘जब मैं माॅल के बाहर गया तो एक महिला चिल्लाते हुए रो रही थी कि कोई मेरी मदद करो। वह मेरा बच्चा चुरा रहा है, मेरे बच्चे का अपहरण कर रहा है।’

रेगन और उसके साथी ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस के आने तक उसने किडनैपर को फाॅलो किया। रेगन ने कहा कि वे 10 मिनट बाद जब वे स्टोर पहुंचे लेकिन अगले दिन वह चौंक गए जब उसके सुपरवाइजर वे उसे डांटा कि ‘उसने गलत काम किया है’। एक महीने बाद कंपनी ने उसे अपनी सेफ्टी पाॅलिसी तोड़ने के कारण उसे निकाल दिया।

 

रेगन के मुताबिक वह नहीं जानता कि वह उस गलत ट्रीटमेंट के कारण उसे नौकरी को फिर पाने का क्लेम करना चाहिए या नहीं।