
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह सिक्स पैक्स दिखा रहे हैं। शाहिद हमेशा की तरह इस फोटो में भी बहुत ही सैक्सी नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ इन्होंने कैप्शन दिया है, ‘favere favere kaam chaloo hai।’
बता दें कि वाइफ मीरा ने भी इस पर अपना लवली कमेंट दिया है। हालांकि, इन्होंने सिर्फ हार्टी आइज और फायर इमोजीस ही पोस्ट किए हैं, लेकिन वो उनके इमोशन्स जाहिर करने के लिए काफी है। हाल ही में (7 जुलाई) शाहिद और मीरा ने अपनी सेकंड मैरिज एनिवर्सरी सैलिब्रेट की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website