Wednesday , November 19 2025 9:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / खूंखार तानाशाह के साथ पोज देती दिखीं कैटरीना, वायरल तस्वीर खड़ी कर सकती है मुश्किलें

खूंखार तानाशाह के साथ पोज देती दिखीं कैटरीना, वायरल तस्वीर खड़ी कर सकती है मुश्किलें


मुंबई: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर कैटरीना कैफ की एक फोटो शेयर हुई है । जैसे ही फोटो शेयर की वैसे ही बवाल मच गया। तस्वीर में एक्ट्रैस कैटरीना कैफ, नेहा धूपिया, अदिती गोवारिकर, आंचल कुमार और शमिता सिंघा है। यह फोटो मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए शमिता ने लिखा है, ’15 साल पहले जब हम एक फैशन शो के लिए लीबिया गए थे तब हमें गद्दाफी से मिलने का मौका मिला था। लड़कियों! क्या आपको ये ट्रिप याद है’।
एक्ट्रैस के अलावा तस्वीर में आप लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को भी देख रहें है। ये एक ऐसा तानाशाह रहा है जिसे उसकी क्रूरता और हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था। नेहा धूपिया और कैटरीना कैफ तो गद्दाफी के पैर के पास बैठीं है।