
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बहुत जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने लेटैस्ट फोटोशूट करवाया है जिसमें ईशा बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।
इस फोटो में ईशा ने व्हाइट कलर की एक ड्रैस पहनी है जिसमें वह बहुत ही क्यूट लग रही है। फोटो में उनके पति भरत ने ईशा को पीछे से हग किया हुआ है। दोनों इस फोटो में एक-साथ बहुत ही सुंदर लग रहें हैं। ईशा ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बता दें कि ईशा ने इस फोटो के शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है कि
“Thank you @roshmilabhattacharya and #MumbaiMirror & the man behind the lense @dimitrispsillakis This shall remain special for us !!! Maternity shoot with my hubby @bharattakhtani3 at Santorini Greece. Making lovely memories together ????????❤???? #bharattakthani #dimitris #roshmila #mumbaimirror #greece #santorini”
Home / Entertainment / Bollywood / बेबी बंप के साथ हेमा मालिनी की बेटी ने करवाया फोटोशूट, और दिया कैप्शन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website