Wednesday , November 19 2025 5:28 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर जिंदा है’ में घुड़सवारी करते दिखेंगे सलमान खान, शुरू की ट्रेनिंग

‘टाइगर जिंदा है’ में घुड़सवारी करते दिखेंगे सलमान खान, शुरू की ट्रेनिंग


मुंबईः बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए मोरोक्को में घुड़सवारी सीख रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने टि्वटर पर 14 संकेड का एक वीडियो डाला है जिसमें ‘ट्यूबलाइट’ के अभिनेता को घुड़सवारी करते देखा जा सकता है।
37 वर्षीय जफर ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क से सीधा यहां आया हूं, सोया भी नहीं हूं और सलमान खान घुड़सवारी प्रशिक्षण के लिए कूद पड़े हैं। @टाइगर जिंदा है #मोरक्को।’

 

बता दें सलमान खान आजकल हर जगह छाए हुए हैं। कभी IIFA में कैट के लिए गाना गाने के लिए, तो कभी स्पांसर्स की टांग खींचने के लिए। हालांकि अब आइफा खत्म हो चुका है और सलमान, ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पर लौट चुके हैं।
इस सलमान बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह घोड़े की सवारी करते दिख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में खत्म हो चुकी है और अब मोरक्को में कैट और सलमान आगे की शूटिंग के लिए पहुंच चुके हैं। जल्द ही दोनो शूटिंग शुरु करने वाले हैं।