Sunday , December 22 2024 2:25 AM
Home / News / 4 के बीच मुकाबला अब प्ले-ऑफ में , IPLके सेकंड राउंड का रोमांच

4 के बीच मुकाबला अब प्ले-ऑफ में , IPLके सेकंड राउंड का रोमांच

qualifier-600_1463943386रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार जीत के साथ ही आईपीएल-9 का लीग लेवल खत्म हो गया। 24 मई से क्वालिफायर राउंड शुरू होगा। पहला मैच बेंगलुरु और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। एक तरफ ‘रिकॉर्ड्स के बादशाह’ विराट कोहली रहेंगे तो दूसरी ओर फटाफट क्रिकेट के मास्टर कहे जाने वाले सुरेश रैना की टीम होगी। दोनों ही टीमें जोरदार फॉर्म में हैं तो मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसा रहा लास्ट मैच का रोमांच…
-RCB ने दिल्ली को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 138 रन पर रोक लिया।
– दिल्ली की टीम की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए।
– कॉक ने 52 बॉल पर 5 चौके और एक छक्का लगाया।
– बेंगलुरु की बॉलिंग के सामने दिल्ली का कोई और बैट्समैन खुलकर रन नहीं बना सका।
– RCB के लिए यजुवेंद्र चहल ने 3 और क्रिस गेल ने 2 विकेट लिए।
– जवाब में विराट कोहली (54*) की एक और कप्तानी पारी की बदौलत बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया।
– कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने 38 की बेहतरीन पारी खेली। आरसीबी ने 18.1 ओवर में ही टारगेट पा लिया।
– विराट कोहली इस फिफ्टी की बदौलत अब तक 14 मैच में 919 रन बना चुके हैं। आईपीएल के एक सीजन में 900 का आंकड़ा छूने वाले वे पहले बैट्समैन हैं।
इन टीमों ने किया क्वालिफाई
– गुजरात लायंस
– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
– हैदराबाद सनराजइर्स
– कोलकाता नाइटराइडर्स
ये टीमें रहीं फ्लॉप
– मुंबई इंडियन्स
– दिल्ली डेयरडेविल्स
– राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
– किंग्स इलेवन पंजाब
ऐसा रहा प्वाइंट टेबल
टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स रन रेट
गुजरात लायंस 14 9 5 18 -0.374
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 8 6 16 +0.932
हैदराबाद सनराजइर्स 14 8 6 16 +0.245
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 8 6 16 +0.106
मुंबई इंडियन्स 14 7 7 14 -0.146
दिल्ली डेयरडेविल्स 14 7 7 14 -0.155
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 14 5 9 10 +0.015
किंग्स इलेवन पंजाब 14 4 10 8 -0.646

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *