Wednesday , July 23 2025 11:30 PM
Home / News / किन्नरों को सेना से प्रतिबंधित करने का फैसला सेना का: व्हाइट हाउस

किन्नरों को सेना से प्रतिबंधित करने का फैसला सेना का: व्हाइट हाउस


वाशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने वीरवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के किन्नरों को अमेरिकी सेना में सेवा देने से प्रतिबंधित करने का फैसला सेना का निर्णय है और व्हाइट हाउस पेंटागन के साथ मिलकर इस बात पर निर्णय करेगी कि किस प्रकार इस योजना को अमल में लाया जाया।

उन्होंने कहा,” इस योजना पर अमल इस तरह से किया जाएगा कि व्हाइट हाउस और रक्षा विभाग मिलकर कानूनी तरीके से एकसाथ इसपर निर्णय ले सके और रक्षा विभाग इसमें मुख्य भूमिका निभायेगा।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अमेरिकी सेना में किन्नर किसी भी रूप में सेवा नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि किन्नरों को भर्ती करने से चिकित्सकीय दबाव बहुत बढ़ेगा। इस तरह उन्होंने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस संबंध में पिछले वर्ष लिए गए फैसले को पलट दिया।