
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी माने जाते हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी फैमिली को पूरा समय देते हैं। अक्षय अपनी बेटी नितारा को झूला झुलाने ले गए, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद तो खुद अक्षय को भी नहीं थी।
अक्षय ने अपने सोशल साइट पर अपनी बेटी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- Daddy’s day out gone wrong #ParentLife।
इस वीडियो को इंस्टा पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है। इसमें दिख रहा है कि अक्षय बेटी को झूला झुलाते हैं लेकिन गलती से नितारा के पैर उन पर लग जाते हैं जिसके कारण अक्षय पैर लगने से गिरते गिरते बचें हैं। लेकिन इस वीडियो में उनकी बेटी नितारा का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है।
बता दें कि अगले महीने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज होगी। जिसकी प्रमोशन करके हाल ही में अक्षय लंदन से लौटे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website