
बीजिंग: चीन के उत्तर पश्चिम सिचुआन प्रांत में मंगलवार को आए जोरदार भूकंप में 5 लोगों की मौत हो गई और एक पर्यटक रिसार्ट में कईं इमारतों को नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान के मुताबिक यह भूकंप सुदूरवर्ती गुआंगयुआन शहर के उत्तर पश्चिम में आया और इसका केन्द्र जमीन से 32 किलोमीटरर नीचे था।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 आंकी गई है। स्थानीय टेलीविजन रिपोर्टों में बताया गया कि इस भूकंप के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं समाचार समिति शिन्हुआ ने पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंंप के कारण कुछ मकान गिर गए हैं और कुछ में दरारें पड़ गई हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website