लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता स्टीफन लैंग ‘अवतार’ श्रृंखला की आगामी चार सीक्वल फिल्मों में एक बार फिर कर्नल माइल्स क्वेरिच की ही भूमिका में नजर आएंगे। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ में 64 वर्षीय अभिनेता के किरदार को मरते हुए दिखाया गया था, लेकिन फ्रेंचाइची के निर्देशक जेम्स कैमरून ने इस बात की पुष्टि की है कि लैंग इस श्रृंखला की आगामी फिल्मों में फिर से उसर किरदार को निभाते नजर आएंगे।
कैमरून ने एम्पायर पत्रिका को बताया, ‘‘‘अवतार’ की सभी सीक्वल फिल्मों का दिलचस्प पहलू इसके पुराने किरदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसकी सीक्वल फिल्मों में नए किरदार और काफी कुछ नया होग। साथ ही इसमें पुराने किरदार भी नए अंदाज में नजर आएंगे। हर सीक्वल में नया खलनायक नहीं नजर आएगा, जो इस फिल्म के सीक्वल्स की खासियत है।
कैमरून के मुताबिक, ‘‘सभी चार फिल्मों में वही शख्स…वह बहुत अच्छे हैं और बेहतर होते जा रहे हैं। मैं जानता हूं कि स्टीफन लैंग शानदार काम करेंगे।’’