Thursday , January 15 2026 5:13 PM
Home / News / अपनी ग्लैमर लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है महात्मा गांधी के परिवार की यह बेटी

अपनी ग्लैमर लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है महात्मा गांधी के परिवार की यह बेटी


भारत ने मोहन दास करम चंद गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया है जब भी अहिंसा या शांति की बात आती है तो उनका नाम लिया जाता है। अंग्रेजों से भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी की बड़ी भूमिका रही। इन दिनों महात्मा गांधी के पोते की पोती अपने ग्लैमर लाईफ को लेकर काफी चर्चा में है। गांधीजी के पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। इन्हीं में से एक उनके बड़े बेटे हरिलाल के बेटे कांतिलाल भी हैं।PunjabKesari

आजादी के बाद कांतिलाल का पूरा परिवार अमेरिका में बस गया और मेधा उन्ही की बेटी है, जिनकी परवरिश अमेरिका में हुई है। मेधा गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती है। उनकी पहचान कॉमेडी राइटर, पेरोडी प्रोड्यूसर, वॉइस टैलेंट के रूप में भी है। सोशल मीडिया पर मेधा के काफी फैन है इंस्टाग्राम अकाउंट में उनकी फोटोज पर हजारों लाइक्स हैं। इसके बावजूद वह अक्सर सोशल इवेंट्स में भी नजर आती हैं।