Wednesday , July 23 2025 8:57 PM
Home / News / सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को 24 कोड़े मारने के साथ उम्रकैद की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को 24 कोड़े मारने के साथ उम्रकैद की सजा


सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति को नशीली दवाओं की तस्करी करने के मामले में 24 कोड़े मारने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 30 वर्षीय सरवानन चंद्रम को नियंत्रित दवाओं का आयात करने का दोषी पाया गया।

अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि सरवानन केवल दवाएं पहुंचाने का काम करता था और उसने दवाओं की तस्करी का पता लगाने में अधिकारियों की मदद की। इसके कारण जज ने इसके लिए अनिवार्य मौत की सजा की बजाय उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। सरवानन को नियंत्रित दवाओं के 10 बंडलों के साथ पकड़ा गया।