Wednesday , July 23 2025 9:00 PM
Home / News / ब्राजील में नाव पलटने से 7 की मौत

ब्राजील में नाव पलटने से 7 की मौत


ब्रासीलिया: उत्तरी ब्राजील के पारा में शिंगु नदी में मंगलवार रात 70 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के डूबने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग तैरकर बाहर आ गए।

शेष लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नदी से अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव दल शेष लोगों की तलाश कर रहे हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।