
थिंपू: टीवी प्रस्तोता एवं लेखिका पद्मलक्ष्मी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप को ‘‘समाज के लिए खतरा करार’’ दिया और कहा कि वह उस ‘‘पद की गरिमा गिरा रहे हैं जिस पर वह आसीन’’ हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी किंलटन का प्रचार कर चुकीं पद्मलक्ष्मी ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि वह हमारे समाज के लिए खतरा हैं। मैं माफी मांगती हूं लेकिन उन्हें देश के सबसे पवित्र पद को संभालने से रोकने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती थी मैंने किया।’’उन्होंने कहा,‘‘मैं उन्हें उस बुनियादी मानवीय गरिमा के लिए प्लेग मानती हूं जिस पर अमरीका आधारित है। मुझे नहीं लगता कि उनकी डोनाल्ड ट्रंप की विचाराधारा छोड़ कोई और विचारधारा है और वह बेहद खतरनाक बात है।’’
पद्मलक्ष्मी माउंटेन इकोज लिटररी फेस्टिवेल के आठवें संसकरण में ‘‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज’’ सत्र में बोल रहीं थीं। मॉडल से लेखिका बनीं पद्मलक्ष्मी ट्रंप को राष्ट्रपति बनने से पहले से जानती थीं। उन्होंने कहा वह ट्रंप को ‘ थोड़ा मसखरा’’ समझतीं थीं और उनका मानना था कि ट्रंप कभी चुने नहीं जाएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website