Thursday , January 15 2026 4:56 PM
Home / News / सऊदी अरब में पांच दिवसीय सालाना हज समाप्त

सऊदी अरब में पांच दिवसीय सालाना हज समाप्त


मक्का: सऊदी अरब के मक्का में पांच दिन की सालाना इस्लामिक तीर्थयात्रा हज रविवार को आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई। मक्का के गवर्नर खालिद अल फैजल ने यहां संवाददाता सम्मेलन करके सालाना तीर्थयात्रा अर्थात हज के आधिकारिक तौर पर समाप्त होने की घोषणा की।

प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग हज के लिए सऊदी अरब आते हैं। जायरीनों की भारी भीड़ दिन में पांच बार नमाज अदा करने के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में जटिल अनुष्ठान भी अदा करती है। फैजल ने बताया कि इस वर्ष किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई। पूर्व के वर्षों में निर्माण संबंधी दुर्घटनाओं, बीमारी और भगदड की घटनाओं ने बड़ी संख्या में जायरीन मारे गए हैं।