Thursday , January 29 2026 7:01 AM
Home / Entertainment / Bollywood / CONFIRMED: एक बार फिर से इस फिल्म में नजर आएगी पीकू की जोड़ी

CONFIRMED: एक बार फिर से इस फिल्म में नजर आएगी पीकू की जोड़ी


इरफान खान हमेशा कुछ हटकर फिल्में करते हैं, इसलिए वे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में झंडे गाड़ चुके हैं। 2015 में दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी बनी और दोनों ने पीकू जैसी सुपरहिट फिल्म दे डाली। अब जो खबरे आ रही है उसके अनुसार दीपिका पादुकोण अब ‘सपना दीदी’ पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रही हैं, जिसमें फिल्म पीकू के उनके को-एक्टर इरफान खान भी होंगे। टी सीरीज और विशाल भारद्वाज प्रोड्यूस ये फिल्म एक जमाने की माफिया क्वीन राहिमा खान की लाइफ पर आधारित होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन करने जा रहे हैं। हनी लंबे समय से विशाल के साथ उनकी कास्टिंग विभाग से जुड़े रहे हैं।
फिल्म की कहानी एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स आॅफ मुंबई’ के एक अध्याय पर बेस्ड है। ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। फिलहाल दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी है। इसमें उनके साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।