Wednesday , November 19 2025 9:50 AM
Home / Uncategorized / करण जौहर के बाद अब इस एक्टर ने भी कंगना की ‘सिमरन’ का उड़ाया मजाक

करण जौहर के बाद अब इस एक्टर ने भी कंगना की ‘सिमरन’ का उड़ाया मजाक


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रणावत इन दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंगना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है लेकिन खास बात ये है कि इस बार वो अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि लोगों के बयानों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
दरअसल, कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ का जबरदस्त प्रमोशन होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई। जिसके बाद उनके दुश्मनों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में शामिल करन जौहर के बाद शेखर सुमन भी शामिल हो गए हैं। शेखर सुमन ने कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,Itna hungama ..itna shor sharaba..nateeja?khoda pahad ..nikli chuhiya!
बता दें कि आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन और अजय देवगन की ही तरह शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के साथ भी कंगना का रिश्ता रहा है। अध्ययन ने बाद में कंगना से ब्रेकअप की जो वजह बताई थी उसने बॉलीवुड में कई लोगों को हैरानी में डाल दिया था। लेकिन इस बात का जवाब देते हुए अध्ययन ने कहा कि कंगना उनपर जादू टोना करती थी।