कई बच्चे हद से ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल हाेते हैं। उन्हें बात-बात पर मारने या चीज़े ताेड़ने की अादत हाेती हैं। बच्चाें काे गुस्सा अामताैर पर तब अाता है, जब उनकी मांगे पूरी नहीं हाेती। एेसे बच्चाें का गुस्सा देखकर पैरेंट्स काे भी समझ में नहीं अाता कि इन पर कैसे कंट्राेल करें। अाज हम अापकाे एेसे ही बच्चाें पर कंट्राेल करने के अासान टिप्स बताएंगे, जाे अापके लिए फायदेमंद साबित हाे सकते हैं।
PunjabKesari
– बच्चों के सामने कभी अपने गुस्से को प्रदर्शन न करें।
– बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़े वाले टीवी सीरियल या फिल्में न देखें।
– बच्चों को ऐसे लोगों से दूर रखें, जिन्हें बहुत जल्दी गुस्सा अाता है।
– बच्चा गुस्सैल हाे तब भी उससे अच्छे से पेश अाएं।
– बच्चे को किसी भी प्रकार का शारीरिक दंड देने से बचें।
– बच्चे अटेंशन पाने के लिए भी एेसा व्यवहार करते हैं। इस बात का ध्यान रखें।
– बच्चों को बताएं कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं।