Wednesday , November 19 2025 5:46 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान ने वरुण को पहनाईं अपनी 20 साल ‘पुरानी जीन्‍स’

सलमान ने वरुण को पहनाईं अपनी 20 साल ‘पुरानी जीन्‍स’


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान जुड़वा-2 में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। सलमान वरुण के काफी करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि उन्‍होंने वरुण के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया।

दरअसल, सलमान ने अपनी फिल्‍म जुड़वां के दौरान पहनी जीन्‍स को संभालकर रखा था। अब उन्‍होंने इसे जुड़वां-2 यानी वरुण धवन को गिफ्ट करने का फैसला लिया। वरुण ने पिछले दिनों इस बारे में बताया था कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सलमान ने उन्‍हें ये सरप्राइज गिफ्ट दिया था।

वरुण धवन भी सलमान खान से मिले इस गिफ्ट को लेकर बेहद खुश हैं। वरुण इस जींस को को बेहद कीमती मान रहे हैं। क्योंकि यह जीन्स सलमान ने 20 सालों तक सुरक्ष‍ित रखीं हुई थी। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि वरुण राजा के रोल के लिए साइन हुए हैं उन्‍होंने तुरंत अपनी जीन्‍स उन्‍हें एक नोट के साथ भेजने का फैसला लिया। वरुण ने बताया कि सलमान खान ने बाद में उन्हें फोन कर कहा कि यह जीन्‍स उनके टपोरी लुक को सूट करेंगी।