Wednesday , October 15 2025 12:02 AM
Home / Off- Beat / अनोखा होटल, जहां हनीमून के बाद मिलते हैं 70 लाख रूपए

अनोखा होटल, जहां हनीमून के बाद मिलते हैं 70 लाख रूपए


शादी के बाद अक्सर लोग हनीमून के लिए कहीं बाहर घूमने जाते हैं और होटलों में रहते हैं। इन होटलों में रहने के उन्हें काफी पैसे भी देने पड़ते हैं लेकिन फिर भी घर जैसा महसूस नहीं होता लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जहां रहने के आपको 70 लाख रूपए मिलेंगे।
इजराइल में येह्दा नाम का एक होटल है। इस होटल में कस्टमर्स के लिए यह ऑफर रखी जाती है कि यहां जो कपल आएगा और महिला उनकी तय की हुई तारीख पर प्रैग्नेंट हो जाए तो उन्हें इनाम में 70 लाख रूपए दिए जाते हैं। इस होटल में रहने का पूरा खर्च भी माफ होता है।