Thursday , January 29 2026 11:27 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की पत्नी गौरी इवेंट में पहुंची इतने लाख की साड़ी पहनकर

शाहरुख खान की पत्नी गौरी इवेंट में पहुंची इतने लाख की साड़ी पहनकर


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हाल ही में हुए Vogue Women Of The Year Awards में पहुंची।
जहां वह ग्रे साड़ी एंड मेहरून कलर के वर्क वाला ब्लाउज पहनकर पहुंची। नो डाउट इस दौरान वो काफी गॉर्जियस लग रही थीं।
लेेकिन उनकी साड़ी की कीमत जान आप के होश उड़ जाएंगे। गौरी इवेंट में 1,58,440 रुपए कीमत वाली साड़ी पहनकर कर पहुंची थीं।
उनकी ये साड़ी मोनीशा जयसिंह ने डिजाइन की थी। बता दें, गौरी के लिए ये कोई खास कीमत नहीं है। लेकिन वो कम खर्च में अच्छे कपड़े खरीदने में विश्वास रखती हैं।